Wednesday 23 March 2016

रॉबिन्सन होगी अमेरिका की पहली महिला कमांडर

रॉबिन्सन होगी अमेरिका की पहली महिला कमांडर
अमेरिका की उत्तर क्षेत्र की सभी सैन्य बलों की कमान संभालने वाली पहली महिला लोरी जे रॉबिन्सन होगी। वर्तमान में रॉबिन्सन वायु सेना अधिकारी है, वे वायु सेना के कई पदों पर रह चुकी हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वायुसेना की जनरल लोरी जे रॉबिन्सन को सभी सैन्य बलों की कमान संभालने के लिए नामित करने का फैसला किया है। जिससे वह सैन्य युद्धक कमान का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन जाएंगी।व्हाइट हाउस द्वारा इस संदर्भ में खबर की पुष्टि करने के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने एक बयान में कहा कि मैं जनरल लोरी रॉबिन्सन को बधाई देना चाहता हूं जिन्हें जल्द ही नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड नोराड और यूएस नॉर्दर्न कमांड (नॉर्थकॉम) के कमांडर के तौर पर सेवा देने के लिए नामित किया जाएगा।
more...